idea दे रहा फ्री में 30 GB 4G इंटरनेट डेटा और कॉलिंग, ऑफर का लाभ उठाने के लिए करना होगा ये काम

Flipkart और Idea में हुआ समझौता, मिलकर निकाला यह खास ऑफर!!!

Flipkart से नया स्मार्टफोन खरीदने पर यह कंपनी दे रही है 30 जीबी डाटा


     भारत की टेलीकॉम कंपनी आइडिया ने ई-कॉमर्स साइट फ्लिपकार्ट के साथ साझेदारी में एक नए धमाकेदार ऑफर का ऐलान किया है। आपको बता दें इस ऑफर का फायदा सिर्फ वही यूजर्स उठा सकते हैं जो फ्लिपकार्ट से 4जी स्मार्टफोन खरीदारी करेंगे। यह ऑफर आइडिया के नए और मौज़ूदा ग्राहकों के लिए है। इसके लिए ग्राहक को 356 रुपए का रीचार्ज कराना होगा।
इस ऑफर में यूजर्स को महीने भर के लिए 30 जीबी डाटा दिया जाएगा। साथ ही यूजर्स इस ऑफर में अनलिमिटेड कॉल का भी फायदा उठा सकते हैं। वहीं, अगर दूसरे प्लान की बात की जाए तो कंपनी का दूसरा प्लान 191 रूपए का है। इसमें यूजर्स को बिना किसी दैनिक सीमा के हर दिन 10 जीबी डेटा दिया जाएगा। आपको बता दें कि ये नया डाटा ऑफर सिर्फ 30 जून तक के लिए वैध है। सब्सक्राइबर चाहें तो इस समय सीमा में असीमित रीचार्ज करा सकते हैं।
आइडिया ने कहा, "यह ऑफर एक्सक्लूसिव तौर पर फ्लिपकार्ट पर उपलब्ध है। ग्राहक लेनोवो, माइक्रोमैक्स, मोटोरोला और पैनासोनिक जैसे ब्रांड के मोबाइल खरीदकर इस ऑफर का फायदा पा सकते हैं। यह ऑफर नए के साथ मौज़ूदा आइडिया ग्राहकों के लिए भी है।"


Zenfone 3 delux
Lenovo p2


आप फ्लिपकार्ट से इन स्मार्टफोन को खरीदकर आइडिया सेल्युलर के ऑफर का फायदा उठ सकते हैं जिनमें असूस ज़ेनफोन 3 डिलक्स (64 जीबी) 49,999 रुपए में, ब्लैकबेरी डीटेक 5 - 19,999 रुपए में, हॉनर 8 हैंडसेट 24,290 रुपये में, लेनोवो पी2 -14,999 रुपये में, शाओमी मी5- 22,999 रुपए में, मोटो एम 15,999 रुपए में और ओप्पो एफ1 प्लस 19,999 रुपए में।Click Here!

Comments

Popular posts from this blog

New Nubia is launched specs are amazing!!

Redemi Revealed !!!Redemi 4

Huawei Nova 2 and Nova 2 Plus launched in China with dual-rear camera setup and Kirin 659 processor