Xiaomi tornado.!!

सिर्फ 8 मिनट में इस स्मार्टफोन के 2.5 लाख युनिट्स बिक गए!!!

Xiaomi ने हाल ही में भारत में Redmi 4 लॉन्च किया है. इसकी पहली सेल 23 मई यानी आज दोपहर 12 बजे से थी. कंपनी का दावा है कि इस दौरान Redmi Note के 2.5 लाख युनिट्स बेचे गए.


शाओमी के वाइस प्रेसिडेंट मनु जैन के मुताबिक सिर्फ 8 मिनट के अंदर ही Redmi 4 के 2.5 लाख युनिट्स बिक गए हैं. उन्होंने बताया है कि 23 जनवरी को पहले दिन की सेल के दौरान Redmi Note 4 के भी 2.5 लाख युनिट्स बिके. इसके अलावा 23 मार्च को Redmi 4A की सेल में भी पहले दिन ऐसे ही आंकड़े देखने को मिले.
आपको बता दें कि यह बजट स्मार्टफोन है और इसकी शुरुआती कीमत 6,999 रुपये है.
कंपनी द्वारा जारी किए गए इन आंकड़ों में अमेजॉन इंडिया और कंपनी की आधिकारिक वेबसाइट से बेचे गए डिवाइस शामिल हैं. क्योंकि इन दोनों प्लेटफॉर्म पर 2.5 लाख युनिट्स बेचने के लिए रखे गए थे और ये सभी बिक गए. ऐसा कंपनी का दावा है.

जानिए Redmi 4 में क्या है खास
यह बजट स्मार्टफोन है और शाओमी इंडिया के प्रोडक्ट लीड ने लॉन्च के दौरान हमें बताया कि इसकी स्क्रीन साइज कम होना भी इसकी खासितों में से एक है.
Redmi 4 में 2.5D कर्व्ड ग्लास के साथ 5 इंच की एचडी डिस्प्ले दी गई. इस बजट में बेहतर परफॉर्मेंस के लिए इसमें ऑक्टा कोर Snapdragon 435 प्रोसेसर दिया गया है. फोटोग्राफी के लिए इसमें 13- मेगापिक्सल रियर कैमरा और 5- मेगापिक्सल फ्रंट कैमरा दिया गया है. इसका अपर्चर f/2.2 होगा.
बेसिक मॉडल 2GB रैम और 16GB इंटरनल मेमोरी दी गई है. दूसरे वैरिएंट में 3GB रैम और 32GB की मेमोरी होगी. जबकि तीसरे वैरिएंट में 4GB रैम के साथ 64GB इंटरनल मेमोरी दी गई है.

Comments

Popular posts from this blog

Gionee S10 with dual front and rear cameras launched in China

Huawei Nova 2 and Nova 2 Plus launched in China with dual-rear camera setup and Kirin 659 processor

Samsung Galaxy A5 2018 will most likely Bezelless as Galaxy S8-like Infinity screen